ग्यारह हजार की जर्ज़र विधुत लाइन के दो तार टूट कर छपर के ऊपर गिरे।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेगमपुर भौनना के ग्राम लपटापुर मे खाईखेड़ी बिजली घर से बिजली की सप्लाई होती है। लपटापुर निवासी भीम सिंह सैनी व उसके भाई की पशु साला मे दो गाय व एक भैंस बंधी थी। पशु साला के ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार की जर्ज़र विधुत लाइन के दो तार टूट कर छपर के ऊपर गिर गये। और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया पशु शाला में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। और किसान के तीन डंगर बुरी तरह से झुलस गए। किसान ने बताया कि लगभग ₹4 लख रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने जैसे तैसे कर गौ वंश को पशु साला से बाहर निकला तथा खाईखेड़ी बिजलीघर पर फोन कर विधुत सप्लाई बंद कराई।सूचना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के कार्यकर्ता मौक़े पर पहुचे और अधिशासी अभियंता को घटना की जानकारी दी लेकिन अधिशासी अभियंता में अपने आप को लखनऊ होने का बहाना बना कर फोन काट दिया। इसके बाद उप जिलाधिकारी नजीबाबाद को फोन पर घटना की जानकारी दी गई। उपजिलाअधिकारी ने अपने सहकर्मी नायब तहसीलदार जितेंद्र को घटनास्थल पर भेजा भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकेत के पदाधिकारी ने नायब तहसीलदार से दो टूक बात करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है।तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल कुंभकरण और कानूगो मुकेश कुमार ने घटना का जायजा लेते हुए रिपोर्ट प्रशासन को सौंपने की बात कही। घटनास्थल पर भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकेत के कार्यकर्ता कुलदीप मोर जितेंद्र हुड्डा रामोद कुमार चौधरी राजवीर सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।