पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा उ0नि0 ना0पु0 को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

बिजनौर – उ0नि0 ना0पु0 ललित कुमार द्वारा थाना बढापुर पर हल्का नं0 3 प्रभारी के पद पर नियुक्ति के दौरान क्षेत्र मे अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी गस्त न करने व गौकशी मे लिप्त अपराधियो की निगरानी न करने तथा इनके क्षेत्र मे गौकशी की घटना हो जाने के फलस्वरुप उ0नि0 ललित कुमार द्वारा कर्तव्यपालन में बरती गयी लापरवाही एवं उदासीनता के संबंध में क्षेत्राधिकारी, नजीबाबाद की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा उ0नि0 ना0पु0 ललित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है ।पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।