उत्तर प्रदेशदुर्घटना
सड़क शव पर रखकर लगाया जाम।

बिजनौर – ( जलालाबाद ) गांव बौरेकी में नाबालिग की मौत के मामले में ग्रामीणों ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद आए शव को जलालाबाद-बौरेकी मार्ग पर रखकर प्रदर्शन कर जाम लगाया। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। सीओ के समझाने पर ग्रामीण माने और जाम खोला। इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी हुई। गांव बौरेकी निवासी दिलशाद का 15 वर्षीय पुत्र फैसल रविवार की रात घर से बाहर गया था। करीब साढ़े आठ बजे वह घर के निकट मृत मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा था। परिजनों का आरोप था कि गांव के ही एक किशोर से फैसल का झगड़ा हुआ था।