बिजनौर – ( नगीना ) बुधवार दोपहर कुछ ग्रामीण खेतो में काम कर रहे थे कि अचानक गांव के एक गुलदार दिखाई दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार भाग कर गांव के ही निवासी अली हसन के घर में जा घुसा। ग्रामवासियों ने वन विभाग को सूचना दी एवम् गुलदार को जाल से घर में घेरने का प्रयास किया। लेकिन गुलदार चकमा देकर वहां से निकलकर पास मे नासिर अंसारी के घर में घुसकर छुप गया।गुलदार को देखकर परिजन घबरा गए और कमरों में जाकर छुप गए। गुलदार के घर में घुसा होने का पता लगते ही लोगों ने घर को घेर लिया। सूचना पर नगीना रेंजकर्मी मौके पर पहुंचे तथा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को जाल में कैद कर पिंजरे में डाल लिया। गृह स्वामी साबिर अंसारी ने बताया वे लोग कुछ समय पहले ही खेतों से आकर पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी अचानक गुलदार आ पहुंच गया। गुलदार की दहशत के चलते दो घंटे तक उसका और उसके भाई का परिवार खौफ के साए में कमरों में बंद रहे।गुलदार के पकड़े जाने पर परिजनों व ग्रामीणों सहित वन कर्मियों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उधर, रेंजर नगीना प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है की पकड़ी गई मादा गुलदार है, जिसकी आयु लगभग दो वर्ष है। गुलदार को फिलहाल अमानगढ़ रेंज लाया गया है। टीम में वन दरोगा जगत सिंह राणा, मो. अब्बास, सुरेश सिंह, मुजीबुर्रहमान सहित रेहड़ थाना प्रभारी धीरज सोलंकी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close