प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया बिजनौर का दौरा।
बिजनौर – प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को नुमाइश ग्राउंड के मैदान में आयोजित नामांकन कार्यक्रम में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब का साथ सब का विकास के नारे पर काम किया। वर्ष 2014 के बाद विदेशों में भारत का मान बढ़ा है। आज भारत विकसित होने जा रहा है। वर्ष 2047 तक देश विकसित हो जाएगा। विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि पहले 100 रुपये में से 15 रुपये पात्र तक या विकास को पहुंचते थे। अब शतप्रतिशत धनराशि लाभार्थियों तक पहुंच रही है। उन्होंने रालोद व भाजपा गठबंधन को पश्चिमी यूपी की ताकत बताते हुए गठबंधन साथी रालोद के चंदन चौहान व नगीना से भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार को भारी मतों से जिताने की अपील की। कहा कि बूथ इतना मजबूत हो जाए विपक्षियाें की जमानत जब्त हो जाए। इस दौरान विधायक अशोक राणा, विधायक सुचि चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, सुनील भड़ाना, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, रालोद जिलाध्यक्ष नागेंद्र पंवार, कमलेश सैनी, अशोक चौधरी, हरिओम शर्मा, महावीर सिंह, इंदिरा सिंह, लीना सिंघल, दीपक गर्ग मोनू आदि उपस्थित रहे।