उत्तर प्रदेशराजनीतिराजनैतिक

लोकसभा क्षेत्र 05-नगीना में कल 11 नामांकन पत्र दाखिल किए।

बिजनौर – रिटर्निंग ऑफिसर लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र नगीना श्री अंकित कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने न्यायालय कक्ष में तथा रिटर्निंग ऑफिसर बिजनौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र श्री पूर्ण बोरा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन कक्ष में नामांकन प्रक्रिया में आज संभावित प्रत्याशियों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र बिजनौर तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र नगीना में नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।लोकसभा क्षेत्र 05-नगीना में कल 11 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में निदर्लयी प्रत्याशी श्रीजोगेन्द्र पुत्र श्री बाबू राम निवासी सिखरेड़ा, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री ओम कुमार पुत्र श्री कल्लू सिंह निवासी महेश्वरी जट तहसील नगीना, निर्दलीय प्रत्याशी श्री संजीव कुमार पुत्र श्री निर्मल सिंह निवासी जैन नगर खतौली मु0नगर, पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी श्री रविन्द्र भारती पुत्र श्री हीरा लाला निवासी मौ0 शांती नगर बिजनौर, अति पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रत्याशी श्री घासीराम पुत्र श्री सावंत सिंह निवासी नरूल्लापुर बिजनौर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री संजीव कुमार पुत्र श्री निर्मल सिंह, न्याय धर्म सभा पार्टी के प्रत्याशी श्री जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री बलवीर निवासी अलावलपुर मंगोलपुरा, निर्दलीय प्रत्याशी श्री जोगेन्द्र पुत्र श्री बाबूराम निवासी सिखरेड़ा, सुभाषवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री सत्यवीर सिंह पुत्र श्री चंद्रपाल सिंह नि0 तकीपुरा, निर्दलीय प्रत्याशी श्री राधेश्याम पुत्र श्री रामकिशोर निवासी मौ0 कस्बा नगीना बिजनौर, समाजवादी आंदोलन पार्टी के प्रत्याशी श्री धर्मवीर सिंह पुत्र श्री जसवंत सिंह नि0 पनीवाला हाल नि0 मौ0 रामनगर शामिल थे।  लोकसभा क्षेत्र 04-बिजनौर में आज 19 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जबकि 03 नामांकन पत्र क्रय किए गए। लोकसभा क्षेत्र बिजनौर के अंतर्गत आज निर्दलीय प्रत्याशी श्री मोहम्मद अली पुत्र श्री कबीर नि0 ग्राम टन्डेड़ा मु0नगर, राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी श्री चंदन चौहान पुत्र स्व0 श्री संजय चौहान नि0 सिविल लाइन साउथ मु0नगर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री ललीत कुमार पुत्र श्री बलवंत सिंह नि0 बुडगरा मंडावर रूरल बिजनौर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री हरजीत सिंह पुत्र श्री जगराम नि0 ग्राम संभलहेडा मु0नगर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री मौ0 शहजाद पुत्र श्री मौ0 गुलजार नि0 ग्राम कुल्हेडी मु0नगर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री अमित गोयल पुत्र श्री सुरेश चंद्र गोयल नि0 मौ0 सड़कवाला चैनपुरा बहसुमा मेरठ, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री दीपक सैनी पुत्र श्री रामअवतार सैनी नि0 ग्राम गनौरा तह0 नजी0 बिजनौर, भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री साजिद अहमद पुत्र श्री जफर अहमद नि0 ग्राम सैफपुर खादर मंडावर रूरल बिजनौर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री कामेन्द्र सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट खानी बिजनौर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री दीपक कुमार त्यागी पुत्र श्री दिनेश चंद्र त्यागी नि0 इंद्रा का0 मु0नगर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री धर्मपाल सिंह पुत्र श्री संता सिंह निवासी ग्राम दतियाना बिजनौर, सुभाषवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चौधरी पुत्री श्री राजीव चौधरी निवासी नई बस्ती बी-14 बिजनौर, जनसत्ता पार्टी के प्रत्याशी श्री जहीर हसन पुत्र श्री हबीब नि0 ग्राम तुगलकपुर कम्हेड़ा मु0नगर, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती पिंकी पुत्री श्री विजेन्द्र सिंह नि0 शिवलोकपुरी कंकरखेडा मेरठ, निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्री टेक चंद नि0 कोटला मीरापुर मु0नगर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री चंदन सिंह पुत्र श्री जयपाल नि0 ग्राम मौ0पुरदेवमल मंडावर बिजनौर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री नसीम कुरैशी पुत्र श्री रफीक कुरैशी नि0 बागशाह रड़का कोटला मेरठ, निर्दलीय प्रत्याशी श्री मौ0 जाहीद पुत्र श्री मौ0 सिद्दीकी नि0 ग्राम व पोस्ट मांगूनंगला चांदपुर बिजनौर, जन समता पार्टी के प्रत्याशी श्री अ0बरी पुत्र श्री अ0 रसीद फारूखी नि0 धर्मगढ उतरामन सैफाबाद इलाहाबाद द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button