
देहरादून। देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ भारत के प्रमुख कम्यूट ऐप रैपिडो ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए ‘सवारी जिम्मेदारी की’ पहल का लॉन्च किया है। उत्तराखण्ड राज्य चुनाव आयोग के सहयोग से रैपिडो भारतीय आम चुनाव 2024 के दौरान नागरिक भागीदारी में भूमिका निभाने जा रही है। अपनी इस ऐतिहासिक पहल के तहत रैपिडो 19 अप्रैल को उत्तराखण्ड के मुख्य शहरों जैसे देहरादून, हरिद्वार, रूड़की और ऋषिकेश में मतदाताओं को मुफ्त ऑटो राईड उपलब्ध कराएगी।
चुनाव के दिन मतदाता रैपिडो ऐप पर कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग कर मुफ्त राईड पा सकते हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सकते हैं।
रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि हम इस पहल के द्वारा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि देहरादून, हरिद्वार, रूड़की और ऋषिकेश में हर मतदाता भारतीय आम चुनाव 2024 के दौरान अपने मतदान के कर्तव्य को सफलतापूर्वक निभाए।