
गौचर / चमोली। नगरपालिका क्षेत्र गौचर के कालिंका देवी मंदिर समिति की बैठक में शासन प्रशासन को भेजें गये ज्ञापन पत्रों पर कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताते हुऐ समस्याओं के निराकरण करने की मांग की गई।
रविवार को कालिंका देवी मांडा मंडप मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में कहा गया है कि हवाई पट्टी में स्थानीय काश्तकारों व गांव वालों को हो रही परेशानी को देखते हुऐ भूमिगत मार्ग की मांग की गई थी जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा सखी है। बैठक में पुनः विचार विमर्श कर शासन प्रशासन से काश्तकारों को हो रही भारी परेशानी से निजात दिलाने के लिऐ हवाई पट्टी में भूमिगत मार्ग बनाऐ जाने की मांग करते हुऐ मंदिर को स्थानांतरित करने के लिए भूमि चयन के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया।
साथ ही भट्टनगर में मां कालिंका देवी के ससुराली मंदिर के सौंदर्यीकरण करने में रेलवे निर्माण कंपनियों के द्वारा मुकरने पर रोष प्रकट किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस संबंध में सभी ग्रामवासी मिलकर रेलवे निर्माण कंपनियों से मंदिर के सौंदर्यीकरण करने के लिए दवाब बनाया जायेगा।
बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश कनवासी, सचिव राकेश लिंगवाल, पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह नेगी, रघुनाथ सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह बिष्ट, जयपाल बिष्ट, भीम सिंह गुसाईं, जयकृत बिष्ट, संदीप नेगी, गिरीश जोशी, चंद्र सिंह चौहान, अनुसुइया नेगी, ताजबर बिष्ट, मिलन भंडारी, अभिषेक कनवासी, राहुल बिष्ट, पुजारी सुरेन्द्र सिंह नेगी, देवेन्द्र नेगी आदि मौजूद रहे।