पाकिस्तान का किया पुतला दहन
डोईवाला। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अभद्र टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है, इसी को लेकर भाजपाइयों ने डोईवाला नगर चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुवे पाक का पुतला दहन किया।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति पूरी तरह खराब हो चुकी है, जिसकी वजह से पाक पूरी तरह बौखलाया हुवा है, ओर गलत बयानबाजी कर रहा है, इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है, ओर पाकिस्तान का पुतला दहन किया है। वहीं उन्होंने पाकिस्तान को शख्त लहजे में कहा कि पाक अपनी हरकतों से बाज आ जाये, नही तो नतीजे अच्छे नही होंगे। पुतला फूंकने वालो में राजेन्द्र तड़ियाल, विनय कंडवाल, ईश्वर अग्रवाल, दिनेश सजवाण, ईश्वर रौथान, रविन्द्र बेलवाल, विशाल छेत्री, पुरषोत्तम डोबाल, प्रकाश कोठारी, मंगल रौथान, राजेश भट्ट, ओमप्रकाश कंबोज, प्रेम पुंडीर, दीवान सिंह रावत, चंद्रप्रकाश तिवाड़ी, राकेश लोधी, अरुण शर्मा, सुभाष रावत, उषा कोठारी, आनंद अग्रवाल, संदीप नेगी, मनदीप बजाज आदि मौजूद रहे।