दून और हल्द्वानी में पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला दहन
देहरादून। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा महानगर व भाजयुमो की ओर से देहरादून में घंटाघर पर प्रदर्शन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो व पाकिस्तान का पुतला फूंका। हल्द्वानी बुद्ध पार्क में भी भुट्टो का पुतला फूंका गया। इस दौरान पाकिस्तान और बिलावल भुट्टो के विरोध में नारेबाजी भी की गई। ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यूएनओ में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध कहे गये अपशब्दों के विरोध में देहरादून तिराहे पर पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री का पुतला फूंका दहन किया।शनिवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व और जिला महामंत्री दीपक धमीजा के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री के ब्यान ने संपूर्ण विश्व के सामने पाकिस्तान को बेनकाब किया है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर बयानबाजी की। पुतला दहन करने वालों में नगर निगम महापौर अनीता ममगाईंए जिला प्रभारी नलिन भट्टए जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालियाए पंकज शर्माए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय शास्त्रीए पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघलए पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद अग्रवालएराजपाल ठाकुरए कपिल गुप्ताए जयंत शर्माए जितेंद्र अग्रवालए रेखा चौबेए गंगा शर्माए दीपिका अग्रवाल अग्रवालए संजीव सिलस्वालए गौरव कैंथोलाए सुमित यादवए गम्भीर मेवाड़ अमरीश गर्गए संजय व्यासए रूपेश गुप्ताए रोमा सहगलए रीता चमोलीए बृजेश चंद शर्मा उपस्थित थे।?