उत्तर प्रदेशपर्व
एकादशी के दिन नामदेव समाज ने शोक व्यक्त किया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद) नामदेव समाज के लोगो ने रंग की एकादशी बुधवार को उन घरों पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया जिन परिवारों में परिवार के सदस्य की मृत्यु हो गई थी ,उन परिवारों में पहुंचकर नामदेव समाज के प्रधान मास्टर मदन गोपाल टाकॅ , आत्मा राम, सुभाष कुमार , सुरेश टाकॅ,राम अवतार, सोनू आदित्य, सतीश कुमार, पीयूष टाकॅ, राहुल, आदि लोगों ने पहुंच कर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवारों के साथ होली खेली।