उत्तर प्रदेशसामाजिक

एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा का स्वागत किया गया।

बिजनौर – एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन बिजनौर के पदाधिकारियों, केशव सिंह जिलाध्यक्ष, नरेश कुमार जिला उपाध्यक्ष, चंद्रभान सिंह तहसील अध्यक्ष बिजनौर, यशपाल सिंह तहसील अध्यक्ष चांदपुर, सलाहकार समिति के विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों वीरेंद्र सिंह बिष्ट एवम रेशपाल सिंह ने जिले के समस्त पूर्व सैनिकों की ओर से नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा का स्वागत एवम बधाई और शुभकामनाएं पत्र, फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया । जिलाध्यक्ष केशव सिंह ने उनकी ड्रेस पर तिरंगा चिन्ह लगाकर एक पैन भेंट किया । इस पैन की कैप पर अशोक स्तंभ और भारत का नक्शा एवम इंडियन आर्मी मुदित है , भेंट किया । अपने बधाई एवम शुभकामना संदेश में उन्होने लिखा कि मैं, केशव सिंह जिलाध्यक्ष एक्स सर्विसमेन एसोसिएशन, बिजनौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों की ओर से आपको जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में बहुत योग्य और प्रतिष्ठित बागडोर संभालने पर आपका स्वागत करते हुए आपको बहुत बहुत बधाई एवम हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित करता हूं और आपकी अच्छी पारी, स्वच्छ कार्यकाल, स्वस्थ शरीर ढेर सारी उपलब्धियों सहित आगे करियर में और भी विभागीय पदोन्नति की कोटि कोटि मंगल कामनाएं करता हूं ।उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मुझे उम्मीद है कि जिले के पूर्व सैनिकों को विशेषाधिकार प्राप्त महसूस होगा और पुलिस अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करते हुए उनकी अच्छी तरह से मान सम्मान सहित देखभाल की जाएगी, जो कि हम पूर्व सैनिक आपके कुशल मार्गदर्शन और गतिशील नेतृत्व में अपेक्षित सम्मान की उम्मीद करते हैं।केशव सिंह जिलाध्यक्ष ने अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया सभी पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सार्वजनिक रूप से एक संदेश दें कि यदि उनकी समस्याएं उत्पन्न होती हैं तो उन्हें उचित और वांछित सम्मान के साथ प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, जब भी वे अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाएंगे। कृपया इस सम्बंध में सभी पुलिस अधिकारियों को इससे अवगत कराया जाए। महोदय, इसी तरह के निर्देश पहले भी विभिन्न नागरिक गणमान्य व्यक्तियों और उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा जारी भी किए गए हैं।उन्होंने आगे लिखा कि मैं जिले के समस्त पूर्व सैनिकों की ओर से आपको आश्वस्त करता हूं कि यदि कभी किन्ही परिस्थितियों जैसे प्राकृतिक आपदा, आपदा प्रबंधन और समाज में शांति और सौहार्द स्थापित करने में हम सभी पूर्व सैनिक अपने अनुशासनात्मक तरीके से आपको हर क्षेत्र में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हैं एस पी साहब ने उपरोक्त सभी बाते बहुत ही ध्यान से सुनते हुए आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में जिले के पूर्व सैनिकों और उनके परिवार जनों की समस्या समाधान और मान सम्मान बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button