उत्तर प्रदेशसामाजिक

आर्य सुगन्ध संस्थान द्वारा मूसेपुर में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बिजनौर – ( मंडावली ) वैसे तो समय समय पर आर्य सुगन्ध संस्थान कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य करता रहता है जिससे समाज कल्याण में काफ़ी सहायता मिलती है। आर्य सुगन्ध संस्थान की प्रबंधिका कमलेश आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य सुगन्ध संस्थान द्वारा संचालित महर्षि दयानंद वि इंटर कॉलेज मूसेपुर में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत संस्थान के बच्चों एवम् स्टाफ ने बड़े उत्साह के साथ पौधारोपण किया। संस्थान में 500 पौधे लगाकर सभी ने धरती को हरा-भरा करने का संकल्प लिया। उन्होने आगे बात करते हुए बताया कि हम सब मानव जाति को यह संकल्प लेना होगा कि हर रोज़ पेड़ो की रक्षा करे अगर हम आज के जैसे पेड़ काटते रहे तो वो दिन जायदा दूर नही जिस दिन मानव जाति का इस पृथ्वी से विनाश हो जायेगा। जिसका असर हमे नजर आने लगा है सारी ऋतुए बदल गई है बरसात में बारिश नहीं हो रही और कही पर सुखा पड़ा है तो कही पर बाढ़ आ जाती है। हमे बहुत जल्द ही इसको समझना होगा। इस अवसर पर प्रबंधिका कमलेश आर्या ,गर्जना आर्या,डॉ रजनी शर्मा ,शोभा ,किरण ,साहिबा ,फराना ,आसमा, अभिनव ,सुमन गुप्ता, गगन, साहिल , मौ ०साद, देव, अरबाज, अजय, कासिफ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button