- खांड गांव पत्रकार के घर में लगी आग : मशक्कत के बाद आग पर काबू
- यह धटना करीबन दोपहर 12:30 बजे की है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के सात फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
- बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ऋषिकेश। मंगलवार को शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण कमरे में रखी वस्तुओं tv फ्रीज ac कूलर सोफा बेड वह अन्य सामान ने आग पकड़ ली अपने परिवार के साथ किराए के मकान पर वाले पत्रकार मनसा राम उनियाल निवासी खांड गांव गली न 2, के कमरे में शॉट के सर्किट के कारण आग लग गयी थी. यह धटना करीबन दोपहर 12:30 बजे की है. सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तभी बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस प्रकरण में पीड़ित उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह यहां अपने परिवार के साथ किराए पर रहते है. परिवार में उनके पत्नी व एक छोटी बच्ची है. आग लगने के दौरान कुछ वस्तुएं आग में झुलस गई हैं. जिसके कारण करीबन 4से पांच lac का समान जलकर खाक हो गया
जिसकी सुचना डीएम देहादून और एसडीएम rishikish को दे दी है अब देखना होगा पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन की ओर से किस तरह से मदद की जाती है