इंटरनेशनल मैरीटाइम बिजनेस एकेडमी द्वारा देहरादून में 11 दिसंबर को पहला इंटर कॉलेज फेस्ट “कृतिरंग” का आयोजन
देहरादून। इंटरनेशनल मैरीटाइम बिजनेस एकेडमी, (श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से संबद्ध) एक शिपिंग में स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम प्रदान कराने वाला भारत का एक विशिष्ठ संस्थान है। शनिवार को देहरादून प्रेस क्लब में अपने प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के संस्थापक व सीईओ कैप्टन कुनाल नारायण उनियाल ने बताया कि संस्थान 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे से आई.आर.डी.टी ऑडिटेरियम में अपना पहला इंटर कॉलेज फेस्ट कृतिरंग करने जा रहा हैं। संस्थापक कुनाल उनियाल जी ने यह भी बताया कि इस फेस्ट को अयोजन करने का मूल उद्धेश्य देहरादून के युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करना तथा परस्पर संवाद लाने के इरादे से किया जा रहा हैं। जी-20 को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया।इस प्रेस वार्ता में इंटरनेशनल मैरीटाइम बिजनेस एकेडमी के संस्थापक कैप्टन कुनाल उनियाल, निर्देशक रोहित कौशिक, महाप्रबंधक नेहा कन्नौजिया और कैप्टन रंजन कुमार उपस्थित रहे।