पैडी ट्रान्सप्लान्टर से की जा रही धान की प्रजाति की रोपाई करते हुए निरीक्षण किया गया।
बिजनौर – ( कोतवाली ) ग्राम पंचायत हरगनपुर विकास खण्ड-कोतवाली में इन-सी-टू योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में अनुदान पर श्रीमती निशा पत्नी श्री रक्षपाल सिंह को दिये गये पैडी ट्रान्सप्लान्टर से की जा रही धान की प्रजाति पी०बी०-1121 एवं बी०-1718 की रोपाई करते हुए निरीक्षण किया गया। रोपाई के समय उप कृषि निदेशक बिजनौर, उप जिलाधिकारी नगीना, कृषि वैज्ञानिक, भूमि संरक्षण अधिकारी, वरि० प्राविधिक सहायक ग्रुप-1, अवर अभियन्ता (कृषि विभाग), सहित अन्य ग्रामों के 40 से अधिक कृषक उपस्थित रहे। श्री शरद कुमार द्वारा धान रोपाई के समय अवगत कराया गया कि उनके द्वारा खरीफ सीजन व रबी सीजन में बोई जाने वाली फसलों की खेती प्राकृतिक रूप से की जाती है। डा० के०के०सिंह, कृषि वैज्ञानिक के०वी०के० नगीना द्वारा धान रोपाई के समय उपस्थित कृषकों को प्राकृतिक खेती के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि किसान किस प्रकार से बीजामृत, जीवामृत जीवामृत, दसपर्णी अर्क, पंचगव्य आदि तैयार कर फसलों में किस प्रकार प्रयोग कर सकते हैं। धान रोपाई के निरीक्षण के समय स्थित कृषकों से अपेक्षा की गयी कि श्री शरद कुमार द्वारा की जा रही प्राकृतिक खेती की भाँति सभी किसान प्राकृतिक खेती को अपनायें, ताकि प्राकृतिक रूप से तैयार किये गये खाद्य पदार्थों को उपयोग में लाया जा सके। साथ ही श्री गिरीशचन्द्र उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि श्रीमती निशा देवी ने कृषि यन्त्र ट्रान्सप्लान्टर, वेटोली सर्विस इण्डिया, हाथरस से 7,00,000/- रूपये में क्रय किया गया था, कृषि विभाग द्वारा कृषि यन्त्र अनुदान की धनराशि 1,50,000/- रूपये डी०बी०टी० के माध्यम से लाभार्थी के खाते में स्थानान्तरित किये गये तथा उपस्थित कृषकों को कृषि विभाग में चल रही योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि कृशक किस प्रकार योजनाओं में पंजीकरण कर अनुदान कृषि यन्त्र ले सकते हैं और उन कृषि यन्त्रों का प्रयोग अपनी खेती में कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है।