रायपुर-कोटद्वार रोड पर सुखरो नदी पर बने पुल की क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
बिजनौर – ( नगीना ) रायपुर-कोटद्वार रोड पर सुखरो नदी पर बने पुल की क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी नगीना व अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद को निर्देशित किया गया कि इस क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड का तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करें जिससे हल्के वाहनों का आवागमन प्रभावित न होने पाये। निरीक्षण के दौरान सुखरो नदी में विद्युत पोल झुका हुआ पाया, जिसमें विद्युत का संचार होना बताया गया। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि तत्काल पोल को सीधा कराए जिससे कि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो सके। ग्राम लालवाला के नजदीक सुखरो नदी पर बने रपटे व एप्रोच रोड का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, मौके पर एप्रोच रोड का भी कटान हो चुका है व रपटा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसे अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद द्वारा बनाया गया था। जो कि अधिक बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त एप्रोच रोड को तत्काल पूरी गुणवत्ता के साथ ठीक व उसकी मरम्मत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।