राष्ट्रीय
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
एक आतंकी ढेर, चार जवान घायल, 1 शहीद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई है। वहीं, इस मुठभेड़ में चार जवान घायल हुए हैं, जिनमें एक मेजर रैंक का अधिकारी भी शामिल है, जबकि एक जवान इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के साथ यह मुठभेड़ माछिल सेक्टर के पास जंगल एरिया में हुई है। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया था। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तान की ओर से किया गया एक BAT अटैक है। BAT का मतलब होता है बॉर्डर एक्शन टीम, जिसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडो और आतंकी शामिल होते हैं।