जिला बिजनौर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास को और अधिक गति प्रदान की जाएगी।
बिजनौर – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिला बिजनौर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास को और अधिक गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में कण्व आश्रम, विदुर कुटी, गंगा बैराज, पीली डेम तथा आमानगढ़ सहित ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों को विकसित किए जाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने विदुर कुटी को आमजन के लिए हितकारी बनाने तथा पर्यटन के दृष्टिगत लाभकारी व आकर्षक बनाने के लिए वहां पर महाभारत काल से संबंधित आर्टगैलरी को विकसित करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उपरोक्त सभी स्थलों पर कार्य करने से पूर्व गहनता के साथ सर्वे और निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज 01ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ईको पर्यटन को विकसित करने के दृष्टिगत प्रस्तावित परियोजनाओं के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा अमानगढ़ टाईगर रेंज, पीली डेम, गंगा बैराज, विदुर कुटी, कण्व आश्रम सहित अन्य एतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए बनाई गई कार्य याजना का प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी ने उक्त सम्बन्ध में निर्देश दिए कि वन, सिंचाई एवं राजस्व विभाग द्वारा उक्त स्थलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण करें और र्निवादित रूप से कार्य योजना को धरातल पर उतारें। उन्होंने अमानगढ़ क्षेत्र में 06 हैक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा पाए जाने पर उप जिलाधिकारी धामपुर को निर्देश दिए कि समुचित पुलिस बल के साथ जाएं और कब्जामुक्त करा कर उक्त भूमि को पर्यटन विभाग को उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें ताकि वहां पर्यटन विकास के लिए परियोजनाओं का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कण्व आश्रम को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए आर्टगैलरी, साईन बोर्ड, एवं कण्व ऋषि से संबंधित जानकारियों पर आधारित शिलालेख आदि कार्य कराने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, डीएफओ अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी सदर विजय वर्धन तोमर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के तकनीकी अधिकारी मौजूद थे।