उत्तर प्रदेशदुर्घटना
घर में मिला शव।

बिजनौर – ( स्योहारा ) सहसपुर देहात में पेट्रोल पंप के सामने सुबहान (35) पुत्र शौकत अपने घर में अकेला रहता था। पति से विवाद होने के कारण काफी समय से सुबहान की पत्नी अपने दो बेटे और एक बेटी को लेकर अपने मायके जाकर रहने लगी थी।बृहस्पतिवार दोपहर मोहल्ले वासियों को सुबहान के घर से बदबू आई तो सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और घर में देखा तो वहां सुबहान का शव पड़ा हुआ है और उसमें से काफी बदबू आ रही थी। शव तीन दिन पुराना लग रहा है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि सुबहान अपने घर में अकेला ही रहता था और मानसिक रूप से बीमार था। चौकी प्रभारी उमेश चंद्र यादव ने बताया है कि शव की हालत बहुत खराब हो गई थी। पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली का करंट लगने से इसकी माैत हुई है।