उत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस 26 जनवरी से पूरे देश में आयोजित करेगी ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’

  • उत्तराखण्ड में भी ग्राम व बूथ स्तर पर झंण्डा फहरा कर गांव-गांव में की जायेंगी बैठक व पद यात्रायेंः करन माहरा

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कन्या कुमारी से कश्मीर तक आयोजित ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की अपार सफलता के उपरान्त कांग्रेस पार्टी देशभर में 26 जनवरी 2023 से ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ की शुरूआत करेगी। ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ की तैयारी हेतु आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में पार्टी के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी 2019, विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशीगणों, पी.सी.सी. सदस्यों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला/महानगर अध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्षगणों, अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों की अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, महेन्द्र सिंह पाल, विधायक राजेन्द्र भण्डारी, ममता राकेश, सुमित हृदयेश, वीरेन्द्र जाति आदि वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिभाग किया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का पूरे देश में भारी जन समर्थन मिला है जिसके चलते यात्रा की अपार सफलता के उपरान्त पार्टी नेतृत्व ने दिनांक 26 जनवरी, 2023 से पूरे देश में यात्रा का विस्तार करते हुए ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ की शुरूआत की जा रही है।
‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ के रूप में दो माह तक चलने वाली यात्रा के तहत ब्लाक स्तर पर सभी मतदान केन्द्रों को कवर करते हुए पद यात्राओं का आयोजन करने के साथ ही गांव-गांव में झण्डा रोहण एवं कार्यकर्ता बैठकों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर पदयात्राओं का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को सदन में उठाने वाला मैं पूरे भारत वर्ष में उत्तराखण्ड का पहला विधायक था। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा राहुल गांधी का कि जब मैंने अपनी मुलाकात के दौरान जब यह बात उन्हें बताई तो आज उन्होंने लगभग सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवा दी है तथा हिमाचल प्रदेश भी शीघ्र लागू करने वाला है। उन्होंने कहा कि आज जब हिमाचल की जीत का श्रेय ओल्ड पेंशन स्कीम को दिया जाता है तो मैं गौरवान्वित महसूस करता हूं।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सबसे पहले राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में घनी आबादी हैं उनसे यात्रा की शुरुआत की जाए जिसमें सभी कांग्रेसजनों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान राज्य सरकार की असफलताओं तथा हाकम सिंह जैसे भ्रष्टाचारियों के मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा जाना चाहिए।

र्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिये गये संदेश में नफरत और घृणा छोड़ने का आह्रवान किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को गरीब व पीडितों के साथ खड़ा होना होगा। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हमें हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान भाजपा की जन विरोधी नीतियों, झूठ एवं भ्रष्टाचार का पर्दाफास करना है। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा आज तक इस बात को साबित कर पाई कि हमारे किसी नेता ने किसी भी सार्वजनिक मंच से मुस्लिम यूनिवर्सिटी की घोषणा की। यदि भाजपा यह साबित नहीं कर पाई तो इससे सिद्ध हो गया है कि भाजपा के कार्यकर्ता ही नहीं उसके शीर्ष नेता भी झूठ परोसते हैं हमें कार्यक्रम के दौरान भाजपा के इस झूठ को भी उजागर करना होगा। विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने कहा कि पार्टी संगठन सर्वाेपरि है हमें संगठित होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लडना होगा आपसी मतभेदों से कुछ भी हांसिल नहीं होगा। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हमें हिमाचल प्रदेश से सीख लेनी होगी तथा जनहित के मुद्दों पर राजनीति करनी होगी। उहोंने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं तथा वे जनप्रतिनिधियों के फोन तक उठाने को राजी नहीं हैं। विधायक ममता राकेश ने सुझाव देते हुए कहा कि कार्यक्रमों के लिए जिलेवार बैठकों का आयोजन किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button