भाजपाईयों ने फूंका पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला: छुटमलपुर
छुटमलपुर: PM नमो के खिलाफ पाक विदेश मंत्री द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी करने से गुस्साए भाजपाईयों ने बिलावल भुट्टो का पुतला देहन कर पाक के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
शनिवार को कस्बे के घासमंडी तिराहे पर एकत्र भाजपाईयों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विकास गुप्ता ने कहा कि पाई पाई को मोहताज पाकिस्तान अपनी हैसियत से आगे निकलकर वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर अपनी संकुचित मानसिकता का परिचय दे रहा है। कहा कि नमो के खिलाफ विश्व के किसी भी देश के नेता की कोई भी अशोभनीय टिपणी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। अंकित वर्मा ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पुरोधा व समर्थक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व शांति के लिए उठाए जाने वाले कदमों व लिए जाने वाले सख्त निर्णयों की अमेरिका जैसा देश भी प्रशंसा कर रहा है। लेकिन पाक नमो की विश्व स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता से चिढ़कर ग़लत बयान बाज़ी कर रहा है जो असहनीय है।
बाद में भाजपाइयों ने पाक के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला आग के हवाले करते हुए पाक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन में मंडलाध्यक्ष दुबे सिंह काम्बोज, नगर निकाय संयोजक हेमंत कुमार सैनी, मांगेराम शर्मा, संदीप रोहिला, राजेश राणा, उपेंद्र सैनी, नवीन खुराना, मुकेश, रोहित, राजीव, विनोद गोयल, गौरव, कंवरपाल राठी, दिनेश, रवीश, रविन्द्र व राहुल आदि भाजपाई शामिल रहे।
Report : मौ.खालिद शर्फी/सोनू राणा