भाजपा नेत्री गायत्री निराला ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती शोभायात्रा का फीता काटकर किया सुभारंभ।

बिजनौर – ( नजीबाबाद) आज दिनांक 24/02/2024 को नजीबाबाद के आदर्शनगर लालूवाला सई एनक्लेव कॉलोनी में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर झांकी का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री श्रीमती गायत्री निराला – जिला मंत्री – बिजनौर ( अनुसूचित मोर्चा ) द्वारा फीता काटकर मनमोहक झांकियो को रवाना किया गया। जैसे ही गायत्री निराला पहुंची वहा पर मौजूद लोगो ने फुल मालाओं व रविदास जी का पका पहनकर माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नारे व जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा। गायत्री निराला ने समाज के लोगों से संतो के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमे बुराई को छोड़ कर सत्यता के मार्ग पर चलना है। उन्होंने बच्चो को किसी भी समाज की आधार शिला बताते हुए कहा कि हमे बच्चो को पढ़ा लिखा शिक्षित बनाना है जिससे वह आपने वाले समय में एक कामयाब आदमी बन सके। सई एनक्लेव कॉलोनी के अध्यक्ष मिथुन भारती व महामंत्री जोगेंद्र कुमार सहित सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे।