गौचर / चमोली।सरस्वती शिशु मंदिर थराली का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं बौद्धिक प्रतियोगिता विद्यालय में संपन्न हुई। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगा सिंह बिष्ट के द्वारा दीप जलाकर किया गया।
प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेक, ऊंची कूद 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्रों ने बढ़ चटकर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समस्त प्रतियोगिताएँ रामलीला मैदान थराली में संपन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा जहा खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। तथा बच्चों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिए यह आवश्यक है। खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है । अतः बच्चों को खेलों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए।
इस खेल प्रतियोगिता मे 100, 200 मीटर 400 मीटर दौड़ में नयंस, अग्यमता प्रथम, अमन अनुष्का द्वितीय सुरेंद्र तनु तृतीय रहे, कबड्डी में चिराग, गौरांश, रजत,अमन,सुरेंद्र, अंश व कुणाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विज्ञान प्रश्न मंच में अनुष्का, पल्लवी, नयश नए प्रथम स्थान प्राप्त किया संस्कृत प्रश्न मंच में अज्ञाता, सपना,शिवांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही प्रथम, द्वितीय,तृतीय रहे। अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष भगवती पांडे,संजय पांडे,परमवीर बर्तवाल, कुशालानंद लोहिया, ममता,रेखा, उर्मिला, स्वाती रावत गंभीर सिंह रावत सहित सभी अभिभावक गण उपस्थित थे।