उत्तर प्रदेशसामाजिक
चकबन्दी कार्यों के कार्य प्रगति की ग्रामवार समीक्षा बैठक की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में चकबन्दी कार्यों के कार्य प्रगति की ग्रामवार समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें उप संचालक चकबन्दी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में ग्राम कस्बा झालू, हल्दौर एवं कस्बा बिजनौर में ग्राम समाज भूमि एवं कब्जा परिवर्तन का प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन कराने तथा चकबन्दी प्राधिकारियों द्वारा ग्राम अदालत/ग्राम चौपाल के माध्यम से चकबन्दी वादों के निस्तारण में तीव्रता लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।