उत्तर प्रदेशसामाजिक
ब्लॉक स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में ब्लॉक स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), गौ आश्रय स्थलों में विद्युत कनेक्शन, 15वें वित्त आयोग एवं 5वें वित्त आयोग, अमृत सरोवर की स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की स्थिति, कोटे की दुकान, पेंशन व प्रत्येक सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर रखे जाने इत्यादि विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।