खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बिजनौर के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
बिजनौर – अपर जिलाधिकारी (प्रषासन) बिजनौर के साथ सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बिजनौर के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यालय में श्री नादिर अली सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उपस्थित थे। श्री संजीव सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर थे, परन्तु कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। सहायक आयुक्त को निर्देशित किया गया कि जिला मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों की निर्धारित प्रारूप पर भ्रमण पंजिका तैयार की जाये तथा कार्यालय से बाहर जाने की स्थिति में भ्रमण पंजिका में प्रविष्टि अवश्य अंकित की जाये। सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपनी-अपनी तहसील में उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन समय से उपस्थित हों तथा वहीं पर रखी अपनी भ्रमण पंजिका में प्रविष्टि करके भ्रमण पर जायें तथा उपजिलाधिकारी को अपनी आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन को निर्देशित किया गया कि निष्प्रयोज्य सामान/अभिलेखों का निस्तारण कर कार्यालय में सरकारी अभिलेखों को सही ढंग से रखने व कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।