वन बन्दोबस्त कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – आज वन बन्दोबस्त कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें वन बन्दोबस्त अधिकारी सहित प्रभागीय निदेशक वन प्रभाग बिजनौर, प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग नजीबाबाद सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रभागीय निदेशक बिजनौर द्वारा अवगत कराया गया है कि बिजनौर वन प्रभाग के कुल 54 ग्रामों की वन बन्दोबस्त के अन्तर्गत धारा-20 की कार्यवाही हेतु प्राप्त हुए, जिसमें से 46 ग्रामों में धारा-20 की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है षेश 08 ग्रामों की धारा-20 की कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग, नजीबाबाद द्वारा अवगत कराया गया है कि वन प्रभाग के अन्तर्गत धारा-4 के कुल 128 ग्राम है, जिसमें से 104 ग्रामों की धारा-20 की कार्यवाही की जा चुकी है, 03 ग्रामों की धारा-20 की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजे गये हैं तथा षेश 21 ग्रामों की धारा-20 की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।