नगर निकाय के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में नगर निकाय के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/पंचायत सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण के चैक बिन्दुओं के सापेक्ष निकायों की प्रगति, जलाशय एवं पम्प हाऊस इत्यादि के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता एवं डी0पी0आर0 की अद्यतन स्थिति, जनपद की नगरीय निकायों में पार्क व ओपन स्पेस के माध्यम से हरित क्षेत्र को बढ़ाये जाने हेतु ‘‘उपवन योजना‘‘ के सम्बन्ध में, नगरीय निकायों द्वारा किराये पर दी गयी सम्पत्तियों पर किराये का पुर्ननिर्धारण किये जाने, करों की वसूली हेतु डाटा ऑनलाईन किये जाने, कर-करेत्तर राजस्व वसूली, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कराये गये कार्यों की प्रगति, प्रतिबन्धित प्लास्टिक/पॉलीथीन पर की गयी कार्यवाही, निराश्रित गोवंश संरक्षण प्रगति, नगरीय निकायों में वृक्षारोपण के विरूद्ध जियो टैगिंग की प्रगति, नगरीय निकायों में जलभराव की समीक्षा, अवैध होर्डिग्स को हटाये जाने, हर घर तिरंगा, पी0एम0 स्वनिधि व प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी निकायों में पाये गये मृत गौवंश का निस्तारण भलि-भाँति रूप से करना सुनिश्चित करें।