महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की माह जून, 2024 की बैठक आहूत की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम बिजनौर, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 नजीबाबाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में ट्रैफिक नियमों के अनुपालन एवं प्रभावी प्रवर्तन हेतु सीट बेल्ट एवं हेलमैट अनिवार्य किये जाने हेतु स्कूलों/कॉलेजों के माध्यम से विशेष अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। नगरों में चलाये जा रहे गैर पंजीकृत ई-रिक्शाओं को एक विशेष अभियान चलाकर जब्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए विगत वर्षों में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा सम्बन्धी आवष्यक उपायों, सुधारात्मक कार्यवाही की जाये एवं अवशेष बचे ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शीघ्र अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करा लिया जाये। वर्तमान में संकरी पुलियाँ, लघु सेतु संकरी होने के कारण दुर्घटना होने के सम्भावना बनी रहती है इस प्रकार की पुलियों के चौड़ीकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर लें। साथ ही गत माह से अब तक किस रोड पर कितनी सड़क दुर्घटनाएं हुई है उसकी सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।