जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला विकास अधिकारी, उप प्रभागीय निदेशक, वन प्रभाग बिजनौर सहित सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिला गंगा कार्ययोजना, बैराज घाट पर स्थित श्मशान घाट के स्थान परिवर्तित करने, महाकुंभ-2025 कार्य योजना, जिला गंगा समिति की मासिक रैंकिंग, जीडीपीएमएस पोर्टल के समस्त 10 बिंदुओं पर चर्चा की गयी तथा गंगा बैराज घाट में बने पिट में गंदगी जमा होने के कारण उसे बन्द करने हेतु शेष कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। पर्यावरण समिती के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक, वाहन प्रदूषण पर रोकथाम, वायु प्रदूषण, तथा अन्य पर्यावरणीय विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिजनौर को निर्देशित किया गया कि जनपद में शासन द्वारा प्रतिबंधित 18 ईंट-भट्टों को सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बन्द कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला वृक्षारोपण समिति बैठक के अंतर्गत ‘‘पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान‘‘ के अंतर्गत पौधारोपण के जियोटैगिंग, पौधों के संरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की गई तथा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि व अपने-अपने विभागों की समस्त सूचनाएँ समयान्तर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।