Lucknow-Agra express-way पर सड़क हादसे में 40 घायल, 10 की हालत गंभीर
कन्नौज । जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बिहार से पंजाब जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 40 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अलग-अलग सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 10 की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, हादसे की शिकार हुई बस में बिहार से पंजाब के बठिंडा यात्रियों को लेकर जा रही थी। देर शाम थाना तालग्राम के पास सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। बस पलटे ही यात्रियों में चीखपुकार मच गई। बस में 45 यात्री सवार थे। जिसमें 21 लोगों को ज्यादा चोट आई है और बाकियों को हल्की चोट आई है। कन्नौज के सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
विकन्दर पुत्र टूनटून, राजेश ऋषि पुत्र गनेशी ऋषि, श्यामनन्दन पुत्र दुखो सदा, रोशन कुमार पुत्र भागीरथी, दीपक पुत्र श्रवन यादव, सुनील कुमार पुत्र प्रेम लाल, मुकेश पुत्र सदा नन्द, बहारन पुत्र देवऋषि, सूरज कुमार पुत्र नरेश ऋषि, राजन कुमार पुत्र विजय ऋषि, नितीश कुमार पुत्र रामानन्द, नीरज कुमार पुत्र नरेश ऋषि, मंगल यादव पुत्र कामेश्वर यादव, लालू यादव पुत्र कपिल और भूपेंद्र ऋषि पुत्र महेश।