
लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को बिजनौर के जुझैला गांव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक उर्फ पंडित है, आरोपी लूट की घटना में फरार चल रहा था। बता दें कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लक्सर क्षेत्र के एक स्टोन क्रशर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तब से ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। इस बीच हरिद्वार के एसएसएपी अजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। तब से ही पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम आरोपी को यूपी के बिजनौर स्थित ग्राम जुझैला से गिरफ्तार किया। लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर लगातार वांछित चल रहे इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में लूट के आरोपी 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।