उत्तर प्रदेशशिक्षासामाजिक

अनेकों क्षेत्रों से संबंधित 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।

बिजनौर – मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (यूपीजीआईएस 2023) के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी एवं आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रियल एस्टेट, आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिसका लाईव प्रसारण कलैक्ट्रेट सभागार एवं कलेक्ट्रेट प्रांगण में लगी एलईडी के माध्यम से देखा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्षक भूपेन्द्र चौहान, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, कृषि उद्यान आईटीआई, जीएटी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा उद्योगपति विकास कुमार अग्रवाल, मुनीश त्यागी ,अखलेश चौधरी, डा0 जमीलूउद्दीन अंसारी सहित अन्य जिले के प्रमुख उद्यमी एवं व्यापारीगण मौजूद थे।  जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दौरान जिला बिजनौर में अब तक 537 एम0ओ0यू0 धनराशि 11,544.51 करोड़ के साईन हुए है, जिसमें 40,702 का रोजगार सृजन होना है। उन्होंने बताया कि जिला बिजनौर को जी0बी0सी0 रेडी के लिए 5800 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष जिला बिजनौर में 5824 करोड़ के 172 एम0ओ0यू0 जीबीसी के लिए तेैयार किये गये, जिनमें 17485 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि यह एम0ओ0यू0 मुख्य रूप से केन डब्लपमेन्ट एण्ड शुगर इण्ड0, डेयरी डव्लपमेन्ट, एमण्एसण्एमण्ई, यूपी नेडा, चिकित्सा विभाग, पर्यटन, आबकारी विभाग, उद्यान इत्यादि विभाग में साईन किये गये हैं।उन्होंने जिला बिजनौर निवेश करने वाले मुख्य निवेशकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिन्दल शुगर मिल 660 करोड़, डब्ल्यू0आई0 वेंचर प्रा0लि0 600 करोड़, एसएलएमजी बेव्रेजर्स प्रा0लि0 509 करोड़, कामाख्या बीयर वाटलिंग प्रा0लि0 260 करोड, विवेक कालेज 200 करोड़, ड्रीम सेवियर 150 करोड,़ उत्तम शुगर मिल 100 करोड़ तथा मेहित पेपर मिल 48 करोड़ शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त जिले में 400 नये निवेशकों द्वारा करीब 1300 करोड़ के निवेश की रूचि दिखाई गयी है, जिन्हें जल्द ही एम0ओे0यू0 कर धरातल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने महा प्रबंधक उद्योग केन्द्र को निर्देश दिए कि निवेशकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें तथा उनको समुचित मार्गदर्शन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला बिजनौर में विधानसभावार निवेश की जानकारी देते हुए बताया कि बिजनौर में 2053 करोड़, धामपुर में 1265, नगीना 985, नजीबाबाद में 1433, चांदपुर में 1730, बढ़ापुर में 1052, नहटौर में 1451 तथाा नूरपुर में 1602 करोड़ का निवेश किया गया है।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा एक जनपद एवं उत्पाद योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को सिलाई मशीन, टूल कीट व चेक दे कर सम्मानित किया गया। तदोपरान्त उन्होंने खादी ग्रामोद्योग विभाग एवं जिला कारागार में कैदियों द्वारा उत्पादित सामग्री के स्टालों का निरीक्षण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button