रुद्रपुर। प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड में दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को 25-25 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, विद्यालयों में व्यवसायिक पाठ्क्रम एवं एडेड विद्यालयों में भी नए सत्र से किताबें मुफ्त में देने सहित अन्य घोषणाएं कीं। मंगलवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं ध्वज पताका फहराकर किया। भट्ट ने खिलाड़ियों की परेड की सलामी ली। इस मौके पर डॉ. रावत ने कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को हर सुविधाएं मिलेगी। राज्य स्तरीय क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के शुभारंभ से पहले उन्होंने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हर प्रयास करने की घोषणा की। साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रदेश के 23000 शिक्षकों को निशुल्क टैब, 400 इंटर कॉलेज में व्यवसायिक पाठ्क्रमों का शुभारंभ नए सत्र से करने, इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल के टॉपर्स को 2023 से 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक वर्ष 25 बच्चे केरल और कर्नाटक जाने व आने की बात कही। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर प्रत्येक विद्यालयों में कार्यक्रम कराएं। इसके अलावा कहा कि प्रत्येक ब्लॉक केे निगम क्षेत्र में दो-दो पीएम श्री वर्ल्ड क्लास का विद्यालय खोला जाएगा। खेल अनुदान राशि बढ़ाई जाएगी। चार लाख बच्चों के निशुल्क हेल्थ आइडी कार्ड बनाए जाएंगे। कहा 2027 तक उत्तराखंड को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य एवं स्कूलों में एक हजार गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के प्रवक्ता की नियुत्तिफ़ की जाएगी, ताकि बोर्ड परिणाम 90 प्रतिशत तक किया जा सके। सिलेबस में विद्यार्थी के रुचि के अनुसार उनकी भाषा में पढ़ाया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा एवं राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, गुंजन सुखीजा, अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड एसपी खाली, उपनिदेशक प्रा. शिक्षा हेमलता भट्ट, कुमांऊ अपर निदेशक प्रा. शिक्षा अजय कुमार नौडियाल, उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, सुरेश परिहार, विवेक सक्सेना, नागेन्द्र शर्मा, तहसीलदार नीतू डागर , अशोक कुमार सिंह, अनिल चौहान, विकास शर्मा, राधेश शर्मा, सुशील कुमार यादव, सुरेश कोली, राकेश सिंह, नेत्रपाल मौर्या सहित अन्य मौजूद थे।
Related Articles
Check Also
Close