महिला ने दरोगा व सिपाहियों पर स्नान ग्रह का गेट तोड़कर नहा रही महिला को बेपर्दा करने का आरोप लगाया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) एक महिला ने थाना नजीबाबाद में तैनात एक दरोगा और पुलिसकर्मियों पर उसके घर में जबरन घुसकर स्नानगृह का दरवाज़ा तोड़ने और महिला को बेपर्दा करने और न्यायालय के आदेशों को अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। महिला ने एसपी बिजनौर से न्याय की गुहार लगाई। थाना नजीबाबाद के मौहल्ला जाब्तागंज चारबाग निवासी नफीस की पत्नी ने बिजनौर पहुचकर एसपी बिजनौर को दिए शिकायती पत्र में कहा कि एक मामले को लेकर उसके पति की गिरफ्तारी के लिए विगत बीस सितंबर को थाना नजीबाबाद में तैनात दरोगा सुभाष यादव और तीन चार पुलिसकर्मी उसके घर में जबरन घुस आए, उस समय प्रार्थनी स्नानगृह में स्नान कर रही थी, आरोप है कि पति को पकड़ने के चक्कर में पुलिस टीम ने स्नानगृह का दरवाजा जबरन तोड़ दिया, जिससे वह बेपर्दा हो गई, शोर मचाने पर उसके पति नफीस छत से आ गए, पति ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद से एन्टी सिपटरी बेल आदेश दिखाया, जिसमें न्यायालय ने आदेश में लिखा था कि पुलिस उसे ना पकडे, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया, और न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए अगले दिन सुबह कोर्ट में पेश किया, वहां कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश देखकर तुरंत छोड दिया। बताया जाता है कि कोर्ट ने पुलिस कार्यवाही पर नाराज़गी जताई और कोर्ट ने भी एसपी बिजनौर से शिकायत करने की बात कही। पीड़ित महिला ने एसपी बिजनौर से दोषी पुलिसकर्मियो पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। एसआई सुभाष यादव का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।