देहरादून : बता दें कि महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने रविवार को देहरादून महानगर भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल, पं० दीन दयाल मण्डल, अंबेडकर नगर मण्डल में सहभागिता करी। इसी क्रम् में रायपुर मण्डल एवं धर्मपुर मण्डल की भी कार्यसमिति का आयोजन सम्पन्न हुआ।
सभी स्थानों पर मुख्य वक्ता के रूप में पधारे पदाधिकारियों ने भाजपा संगठन की रीति-नीतियों को लेकर चर्चा करी, साथ ही आगामी नगर निकाय एवं लोकसभा चुनावों में सबकी सक्रियता व सहभागिता पर चर्चा की | मुख्य वक्ताओं द्वारा जी-20 की भारत को मिली मेजबानी पर भी हर्ष जताया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व का नेतृत्व कर रहा है| इस पर भी वक्ताओं द्वारा उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष विषय रखा गया।
इस दौरान विधायक खजान दास, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक विनोद चमोली , चौ० अजीत सिंह उपस्थित मंडल अध्यक्षों में, रुद्रेश शर्मा, जगदीश भद्री, संजीव सिंहल, पंकज शर्मा, अजय शर्मा, दिनेश सती, मुकेश सिंहल, याशमीन आलम खान, गोविंद मोहन, विमल चन्द्र उनियाल, महेन्द्र पुण्डीर, विशाल गुप्ता कटारिया, उज्जवल नेगी, उनियाल, संदीप मुखर्जी, बिजेन्द्र थपलियाल, कमल राठौर, वैभव अग्रवाल, मोहन जोशी, त्रिलोक सिंह बिष्ट, सचिन गुप्ता, राजेश बडोनी, शादाब शम्स, आशीष शर्मा, रंजीत सेमवाल, अक्षत जैन, सुरज चंद,अर्चना बागड़ी, आशीष नागरथ , सौरभ थपलियाल, पवन पायल, नरेश रावत, संजय चंदोला,संजय कौशल, बीना पवार,सीता रावत ,अनुसूया प्रसाद चमोला, निधि शर्मा शेखर बरमोला,उत्तम बंदूनि, आदर्श नेगी, वैभव रौतेला, प्रभा शर्मा, कमल राठौर आदि उपस्थित रहे।