देहरादून : मंडल महामंत्री विनोद रावत ने रविवार को रेडक्लिफ लैब्स के अंतर्गत शिवा टेक कंप्यूटर सेंटर शहीद द्वार सीमा द्वार में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया | जिसमें उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य किए जा रहे हैं | उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 39, 40 इंदिरा नगर में बुजुर्गों की, वृद्धों की जन संख्या अधिक है , और उन सभी लोगों को किसी भी चिकित्सा शिविर जो कि हमारे क्षेत्र से दूर पड़ता था, उनको जाने में कठिनाई होती थी साथ ही अगर टेस्ट खाली पेट किए जाएं तो लंबी दूरी तय करने में लोग उसका लाभ नहीं उठा पाते थे |
उन्होंने बताया कि रेडक्लिफ लैब जिन के ब्रांड एंबेसडर सांसद गौतम गंभीर हैं, उन्होंने अनुराग चौक स्थित रेडक्लिफ लैब कलेक्शन सेंटर से संपर्क करते हुए इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया और इस आयोजन में 100 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया |
विनोद रावत ने कहा कि यह हमारा पहला कैंप था और वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत आगे भी समय-समय पर जन सेवा के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन करते रहेंगे, जिससे कि क्षेत्र के सभी बुजुर्गों, वृद्धों आदि को इसका लाभ पहुंच सके |
साफ-सफाई और विकास कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की विधायिका सविता कपूर हमेशा से सक्रिय रहती हैं | अंत में अपने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने में साफ सफाई में योगदान करें एवं प्लास्टिक पॉलिथीन आदि का उपयोग कम से कम करें |
मौके पर मंडल महामंत्री विनोद रावत सहित, कमल गोरख मण्डल कार्यकारिणी सदस्य, शैलेश पंडित, राकेश शर्मा, प्रदीप रावत, प्रमोद रावत, गोविंद आदि उपस्थित रहे।