फ्लाईओवर ब्रिज पर विधुतीकरण कार्य की गूंज महामहिम के दरबार में पहुंची।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) फ्लाईओवर ब्रिज पर विद्युतीकरण कार्य न होने के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति सहित अन्य को अवगत कराया गया।आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेजें एक शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि नजीबाबाद के रायपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 481(सैंट मेरी स्कूल के पास) पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण तो कर दिया गया परंतु निर्माण के लगभग 8 वर्ष बाद भी फ्लाई ओवर ब्रिज पर विधुतीकरण कार्य अभी तक नहीं कराया गया है जिस कारण आमजन को बेहद परेशानी का सामना खासकर रात्रि मे उठाना पड रहा है पूर्व में जब इस बात की शिकायत शासन को की गई तो विभाग ने दोषी कर्मचारियो पर रिकवरी और डिमोशन की कार्यवाही मात्र की वही उत्तर प्रदेश सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक गाजियाबाद संदीप गुप्ता तथा यांत्रिक ईकाई के प्रबंधक एके सिंह ने सयुक्त रूप से बताया कि विभाग द्वारा विद्युतीकरण का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है परंतु प्रस्ताव भेजे जाने के 6 माह बाद भी अभी तक विद्युतीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री और मुख्य्मंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सेतु निगम लखनऊ को भी भेजी गई है।