भारतीय किसान यूनियन खालसा के जिला सलाहकार बने मदन गोपाल और जिला प्रवक्ता बनाए गए सिध्दार्थ चंद्रा।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भारतीय किसान यूनियन खालसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर सिंह के निर्देशानुसारभारतीय किसान यूनियन खालसा की एक आवश्यक बैठक रविवार 21 अप्रैल को मोहल्ला मुगलू शाह श्री नामदेव धर्मशाला में आयोजित हुई जिसमें भारतीय किसान यूनियन खालसा जिला बिजनौर के जिला अध्यक्ष सोनू आदित्य द्वारा जिला कमेटी में मदन गोपाल टांक निवासी मोहल्ला सेवाराम नजीबाबाद को जिला सलाहकार और सिद्धार्थ चंद्रा निवासी मोहल्ला संतो मालन नजीबाबाद को जिला प्रवक्ता बनाया गया है, तहसील नजीबाबाद अध्यक्ष दुष्यन्त गुप्ता निवासी मोहल्ला कलालान नजीबाबाद को और पंकज अग्रवाल निवासी मोहल्ला टकसाल को तहसील महामंत्री बनाया गया है सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई , बैठक में जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन खालसा सोनू आदित्य ने सभी मनोनीत पदाधिकारीयों से कहा कि वे पद की गरिमा बनाते हुए भारतीय किसान यूनियन खालसा के हित में कार्य करेंगे और यूनियन को मजबूत बनाने के लिए सफल प्रयास करेंगे, जिला अध्यक्ष सोनू आदित्य के द्वारा सभी मनोनीत पदाधिकारीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिला अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन खालसा नशा मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के लिए कार्य करती है ,यूनियन की विचारधारा से प्रभावित होकर बहुत तेजी से पूरे भारत में लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं।