राधे-राधे वेलफेयर सोसाइटी की ओर से छात्र – छात्राओं को आवश्यक सामग्री वितरण की।
बिजनौर – ( नजीबाबाद) दिनांक 22 अप्रैल 2024 को राधे-राधे वेलफेयर सोसाइटी नजीबाबाद के तत्वाधान में चेती देवी चौदस के शुभ अवसर पर अपने गोद लिए स्कूल “प्राथमिक विद्यालय खैरुल्लापुर शाहपुर” में बच्चो के लिए आवश्य सामान का वितरण किया गया। जिसमें ड्राइंग बुक ,वैक्स ,कलर्स ,नोटबुक ,पेंसिल ,किड्स स्केच पेन, इत्यादि के साथ-साथ खाने का सामान भी वितरित किया गया। साथ ही सभी बच्चों को ठंडा गर्म पानी वाली बोतल भी दी गई। राधे-राधे वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती नीलम माहेश्वरी ने बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया। इसमें सचिव नीरू आगरा के साथ-साथ नजीबाबाद से मनीष शर्मा ,सुलेखा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल ,आरती वर्मा एवं कोटद्वार से नीलम गर्ग व सौरभ भाटिया का पूर्ण सहयोग रहा। राधे-राधे वेलफेयर सोसाइटी ने विद्यालय प्रधानाचार्य वंदना अग्रवाल के सहयोग का आभार प्रकट किया।