रालोद कार्यकर्ताओं ने गुलदार के बढ़ते हमले के कारण ज्ञापन दिया।

बिजनौर – राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ के बैनर तले पदाधिकारी, कार्यकर्ता मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे, वहां उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने जिले को गुलदार, जंगली जानवरों से निजात दिलाने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने, पर्याप्त बिजली देने की मांग उठाई। इससे पूर्व रालोद किसान प्रकोष्ठ की पार्टी कार्यालय पर बैठक में पदाधिकारियों ने गांव गांव जाकर किसानों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए सदस्यता अभियान को गति देने पर जोर दिया गया। बैठक में छोटन चेयरमैन कड़ापुरा को जिला सचिव तथा अंकुल बाटपुरा को न्याय पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जंघाला ने कहा कि जिले पर बैठे कुछ विभागों के लापरवाह अधिकारी सरकार की किसानों के बीच विश्वनीयता को खराब करना चाहते है। रालोद उनके मनसूबों को सफल नहीं होने देंगा। क्योंकि रालोद भी सरकार का हिस्सा है। रालोद किसान, मजदूर व जरूरतमंदों की पार्टी है। ज्ञापन देने वालों में ब्रजवीर सिंह आर्य, पूनम चौधरी, संजीव राठी, सोनू चौधरी, गिरिराज सिंह, मनोज, नेपाल सिंह आदि शामिल रहे।