गौचर / चमोली। उड़ान योजना के तहत देहरादून गौचर के मध्य चलने वाली हेली सेवा के बंद होने के कारण इसमें सफर करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सेवा लगभग एक माह से अधिक समय से बंद पड़ी है।
जानकारी अनुसार अपनी सेवाएं दे रही कंपनियों के करार की अवधि समाप्त होने के कारण यह दिक्कतें सामने आई है।अनुदान पर संचालित सरकार द्वारा नियोजित दोनों कंपनियों की सीधी सेवा देहरादून से गौचर बराबर संचालित होती रही है जिससे आम जनमानस को सेवा का लाभ मिलता था
पवन हंस कंपनी द्वारा गौचर से देहरादून जौली ग्रांट का किराया 3650 रुपए व हेरिटेज कंपनी द्वारा गौचर से सहस्त्रधारा देहरादून का किराया 4150 रुपए प्रति यात्री निर्धारित था। मगर अब हेली सेवा बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को आकस्मिक सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
हेली सेवा के बंद होने के संबंध में जनप्रतिनिधि पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संदीप नेगी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष, राकेश लिंगवाल सुनील पंवार आदि का कहना है कि हेली सेवा को यथाशीघ्र शुरू किया जाना चाहिए।