उत्तर प्रदेशपर्वशिक्षा
शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में जिला प्रशासन तथा बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 शिक्षक, 03 कस्तूरबा गांधी विद्यालय तथा 02 एआरपी एवं 01 डाइट मेंटर्स कुल 42 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकगणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। शिक्षकों द्वारा अपने-अपने स्कूलों में नवाचार के अनुभवों से अन्य शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए उनके साथ समन्वय स्थापित करने और स्कूलों का भ्रमण कराने के निर्देश दिए।