मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें, मा0 विधायक एवं संबंधित अधिकारियों सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों का चैकलिस्ट के आधार पर स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। बूथ संभाजन के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। मतदाता के घर से बूथ की दूरी निर्धारित दूरी से अधिक नहीं होनी चाहिए। किसी मतदान केंद्र पर दो बूथ हैं तो 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के रूप में समायोजित करने की कोशिश की जाए, ताकि बूथों की संख्या कम हो सके। बीएलओ द्वारा कराये जा रहे घर-घर सत्यापन कार्यों की समीक्षा में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बीएलओ के नाम मोबाइल नंबर की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझाव रखे गये। उपस्थित जनप्रतिनिधियों से मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में दो दिन के अंदर अपने सुझाव और प्रस्ताव उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया ताकि उन्हें मा0 आयोग को प्रेषित किया जा सके।