
देहरादून : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गिये अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर जोगेंद्र सिंह पुंडीर प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी ने अटल सेवा सप्ताह को उत्साह के रूप में मनाते हुए डालनवाला प्रेम धाम आश्रम मे गरम स्वेटर वितरित किये |
जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए उत्तराखंड राज्य को बनाया था. उन्होने कहा कि उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रुप मे भी मनाया जायेगा|
कहा कि कई सालो की लंबी मांग के बाद अगर 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड देश के मानचित्र पर अलग राज्य के रूप में वजूद में आ पाया, तो उसमें सबसे निर्णायक भूमिका अटल जी की थी. राज्य गठन के अलावा प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को विशेष औद्योगिक पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे से भी नवाजा था.
रिपोर्ट: विकास शर्मा