मनरेगा योजना से सम्बन्धित सी0एम0 डैश बोर्ड की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

बिजनौर – आज वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज बिजनौर में मानव गुलदार संघर्ष न्यूनीकरण, पंचायती राज ग्राम्य विकास में ऑन-गोईंग कार्यों व पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, मनरेगा योजना से सम्बन्धित सी0एम0 डैश बोर्ड की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक वन प्रभाग बिजनौर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व उपायुक्त (एन0आर0एल0एम0) आदि सहित जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)/ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे। बैठक में गुलदार के हमले से बचाव के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं कि जनपद में गुलदार के हमले बढ़ रहे हैं, जिनसे बचाव के लिए एक विशेष अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में गुलदार प्रभावित गाँवों में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, गौशालाओं के आस-पास ब्लिकिंग लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जो गाँव अतिसंवेदनशील हैं उनमें ग्राम पंचायत/विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों, पंचायत सदस्यों व ग्रामवासियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक सप्ताह बैठक का आयोजन करें तथा बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर वॉल पेन्टिंग के माध्यम से कराये जाने की आवश्यकता है।साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि ग्रामों में लाईब्रेरी की उपयोगिता तथा खोलने एवं बन्द करने, उनमें पुस्तकों, लाईटिंग, फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। ग्राम पंचायतों में दिव्यांग व्यक्तियों का सर्वे करा लिया जाये। ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड ग्राम पंचायत सचिवालय पर रखा जाये। ओ0डी0एफ0 प्लस ग्रामों में जहाँ भूमि नहीं मिल रही है सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी अपने उपजिलाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर भूमि विवाद को समाप्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये गये कार्यों के उपरान्त टूटी सड़कों की मरम्मत की सूचना सही प्रकार से भरी जाये। उक्त समस्त शेष कार्य ग्राम पंचायतों में दिनांक 30-05-2024 तक उच्च गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करा लिये जाये।