भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा नजीबाबाद।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) अपनी लोकसभा क्षेत्र नगीना के विधानसभा नजीबाबाद में भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम को समर्पित “तिरंगा यात्रा” में राष्ट्रभक्त जनता के साथ सम्मिलित होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।यह यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता को नमन करने और वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य, बलिदान एवं राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को नमन तथा कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है।इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा बिजनौर श्री भूपेंद्र चौहान बॉबी जी ,पूर्व विधायक श्रीमान सुबोध पाराशर जी , विधानसभा नजीबाबाद भाजपा प्रत्याशी श्री राजीव अग्रवाल जी ,ब्लॉक प्रमुख नजीबाबाद चौधरी तपराज जी ,जिला महामंत्री भाजपा श्रीमान राजन टंडन गोल्डी जी ,श्री तरुण राजपूत जी ,नगर अध्यक्ष भाजपा श्री नकुल अग्रवाल जी ,जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा मोनिका यादव जी ,श्रीमान योगेश राजपूत जी ,श्रीमान दुष्यंत जी सहित सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे ।