घर-घर जाकर लोगों से सरकार की उपलब्धियां गिनाई |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आदर्श नगर तातारपुर लालू बूथ संख्या 301 से 305 तक संपर्क से समर्थन कार्यक्रम घर घर किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि नए घर का संपर्क कर संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल लगवा कर समर्थन मांगा जिलाध्यक्ष ने घर-घर जाकर लोगों से सरकार की उपलब्धियां गिनाई तथा लोगों को बताया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का वितरण हमारी सरकार ने किया है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30000000 गरीब परिवारों को पक्का मकान मिला है 11 करोड घरों में नल से जल और सत प्रतिशत घरों में बिजली पहुंची है इसी तरह से लगभग 48 करोड जनधन खाते खोलकर गरीबों को बैंकिंग योजना से जोड़ा गया है प्रधानमंत्री स्वर निधि योजना के तहत 3400000 रेहड़ी पटरी वालों को ऋण का वितरण कर स्वरोजगार से जोड़ा गया है इस अवसर पर जिला मंत्री बलराज त्यागी भाजपा सोशल मीडिया पिछड़ा मोर्चा के जिला प्रमुख रितेश सैन गजरौला पाई मार मंडल के अध्यक्ष जूग्नेश चौधरी कोमल सिंह विक्की शर्मा हैप्पी शर्मा मुकेश कुमार योगेश कुमार भगवानदास दीपक कुमार राहुल तिवारी कपिल कुमार दिनेश मेहरा आकाश कुमार रोहतास सिंह |