कदमों से मिल रहे कदम , अब नहीं रुकेंगे हम : – मनोज कुमार पारस।

बिजनौर – नगीना लोकसभा क्षेत्र के ग्राम शाहबाजपुर में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विशाल जी (पूर्व प्रधान शहबाज़पुर) एवं संचालन काजी शहजाद साहब जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, ने किया नगीना विधायक (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) माननीय मनोज कुमार पारस जी ने लोकसभा चुनाव की चर्चा की एवं समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, पार्टी (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी मनोज कुमार जी को आने वाली 19 अप्रैल 2024 को साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से कामयाब बनाने की अपील की||
इस दौरान साथ में असलम कुरैशी साहब जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, असलम सिद्दीकी साहब नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, शफीक कुरेशी साहब पूर्व जिला पंचायत सदस्य, निसार कुरेशी साहब, खुर्शीद कुरैशी साहब, आबिद भाई जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, शाहिद मसूरी साहब, मुकीम अहमद साहब,आरिफ सिद्दीकी साहब, जनाब हाजी ईद अली अंसारी साहब, अशरफ सलमानी साहब, शेख मजहर हसन साहब, राशिद सलमानी साहब पूर्व प्रधान, आकिल मंसूरी साहब, डाक्टर हाजी लईक अहमद साहब,आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।